आजादी का अमृत महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रांतीय संस्कृति की अनुपम छटा, देखिए Video - Jaipur Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भर में तिरंगा फहराया जा रहा है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर में पांच दिवसीय देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शनिवार को पूरा कैंपस देश गीतों से झूम उठा. यह गीत सभी सैनिकों को समर्पित है, जो अपने देश के लिए अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. हर घर तिरंगा उत्सव के तीसरे दिन मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सेंट्रल लॉन पर थिंक इंडिया और विवेकानंद व्यक्तित्व सृजन सोसाइटी के तरफ से 'एक देश अनेक वेष भूषण' विचार पर आधारित भारत के पारंपरिक विविधता, सांस्कृतिक एकता को परिलक्षित करता सांस्कृतिक पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका थीम था आवाज दो, हम एक हैं. सांस्कृतिक पोशाक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रांतीय संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी. बाद में उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब और जम्मू-कश्मीर सहित 15 विभिन्न राज्यों से लोक कविता, संगीत और नृत्य का प्रदर्शन किया गया. सांस्कृतिक पोशाक प्रतियोगिता के अलावा कैनवास पेंटिंग प्रतियोगिता में भी पर्याप्त भीड़ थी.
Last Updated : Aug 14, 2022, 9:20 PM IST