बारिश के बाद मंसूरी से कम नहीं सिलीसेढ़ झील - अलवर सिलीसेढ़ झील
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4173956-thumbnail-3x2-alwar.jpg)
सुहावना मौसम की वजह से इन दिनों सिलीसेढ़ झील पर पर्यटको का तांता लगा हुआ है. यहां फैली हरियाली पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वहीं बारिश के चलते सिलीसेढ़ झील में 21 फुट पानी हो गया है. खासकर रविवार के दिन पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जाती है. पर्यटक यहां नौका विहार का लुत्फ उठाते है. बता दें कि बारिश के बाद अलवर देहरादून मंसूरी से कम नहीं लगता.बारिश के मौसम ने इसे और भी खुबसूरत बना दिया है.