कांग्रेस के चिंतन शिविर में नया संकल्प निकलेगा, देश के मूल मुद्दों से ध्यान भटका रही भाजपा- पवन खेड़ा - Pawan Khera on BJP

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 13, 2022, 9:50 AM IST

कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) में शामिल होने के लिए नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वर्तमान के तत्कालीन मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. खेड़ा ने कहा कि देश में वर्तमान में जिस तरह का माहौल है, इस बीच की चिंतन बैठक बड़ी अहम है. इस तीन दिवसीय बैठक में छह बिंदुओं पर प्रमुखता से चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर अब तक देश के लिए संघर्ष किया है. इस बार इस चिंतन बैठक में 50 वर्ष की उम्र के कम लोग भाग ले रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी. देश की कांग्रेस पार्टी से जो उम्मीदें हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी नहीं टूटने देगी. देश में बेरोजगारी, महंगाई लगातार लोगों को परेशान कर रही है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस ओर किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.