बूंदी में गुढ़ा बांध के 17 गेट खोले, कई गांव जलमग्न - बूंदी में बाढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बूंदी में कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. यहां पर जिले का सबसे कच्चा बांध कहा जाने वाला गुढा बांध के 17 गेट खोलने के बाद इलाके के आधा दर्जन गांव में पानी घुस गया है और मेज नदी उफन रही है. चारों ओर पानी ही पानी देखा जा सकता है. इन गांव में 4 से 5 फीट पानी भर गया है. लोग भूखे प्यासे बैठे हैं. बड़ी संख्या में कई मवेशी जल प्रवाह के साथ बह गए हैं. वहीं शहर की दोनों कॉलोनियों में तीसरे दिन भी घर में पानी रहा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.