Weather of Churu: सर्दी का सितम जारी, -1.1 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान - rajasthan latest hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13942145-thumbnail-3x2-jjj.jpg)
चूरू जिले में सर्दी का सितम जारी है. यहां अति शीतलहर और बर्फानी सर्दी के बीच जमाव बिन्दू से नीचे चल रहे तापमान के कारण खुले इलाकों में अल सुबह ओस की बूंदें बर्फ के रूप में जम गई. मौसम विभाग ने इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान (minimum temperature of churu) शनिवार को माइनस 1.1 डिग्री दर्ज किया है. दिन का तापमान भी यहां 19 डिग्री के करीब चल रहा है. गांवों में खड़े वाहनों पर भी बर्फ की चादर देखने को मिली. लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा.