रुक गई सांसें...थम गए पहिए...रणथंभौर में मदमस्त चहलकदमी करती दिखी बाघिन - सवाई माधोपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सवाई माधोपुर: सात समंदर पार से सैलानी रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर की एक झलक देखने के लिए यहां आते हैं. ऐसे में टाइगर का दीदार हो जाए तो सैलानी रोमांचित हो उठते हैं. रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य रास्ते पर ही मिश्रदर्रा गेट पर बाघिन एरोहेड लगभग 20 मिनट तक मुख्य सड़क पर चहल कदमी करती हुई नजर आई. पहाड़ से उतरी बाघिन अचानक से मुख्य रास्ते पर आ गई. बाघिन मदमस्त चाल में मुख्य सड़क पर लगातार विचरण करती रही. इस दौरान पर्यटकों ने इस नजारे को रोमांचित होते हुए अपने कैमरे में भी कैद किया.