रणथंभौर में जब अजगर से भिड़ गई टाइगर रिद्धि... - टाइगर रिद्धि
🎬 Watch Now: Feature Video
सवाई माधोपुर में स्थित प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क की टाइगर रिद्धि इन दिनों खासी चर्चाओं में है. टाइगर रिद्धि हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में बनी रहती है. कभी वह टेरेटरी को लेकर अपनी ही मां टाइगर एरोहेड से फाइट को लेकर चर्चा में रहती है तो कभी पेड़ों पर चहलकदमी करने को लेकर. हाल ही में उसके चर्चा में आने का कारण है जंगल में अजगर से भिड़ंत.