कपासन-मेवाड़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ में तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेला शुरू - Mewar news
🎬 Watch Now: Feature Video
कपासन-मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सांवलिया सेठ के तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेला विशाल शोभायात्रा के साथ रविवार को शुरू हुआ. शोभायात्रा में विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा. सांवलिया सेठ को रथ में बिठाया गया व हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के भजनों के साथ सांवलिया सेठ की शोभायात्रा निकली. इस शोभायात्रा में एडीएम मुकेश कलाल कथा सांवलिया मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने अबीर गुलाल से मंदिर मंडल के सदस्यों के साथ सांवलिया सेठ को रंगों से सरोवर कर दिया.