चित्तौड़गढ़ के कपासन में सैयद मौलवी साहब का 54वां सालाना उर्स संपंन्न - हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली उर्स
🎬 Watch Now: Feature Video
कपासन में हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली सा.र.अ. का 54 वां सालाना उर्स रंग की महफिल और कुल की फातेहा के साथ ही संपंन्न पुलिस थाना के पिछे स्थित हजरत दीवाना शाह सा.र.अ. के खलीफा हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली सा.र.अ. की मजार शरीफ पर 2 दिवसीय 54वां सालाना उर्स प्रख्यात कव्वाल सदाकत शाबरी ने सुफीयाना कलाम "तु बड़ा गरीब नवाज है तेरे हाथ में मेरी लाज है" कव्वली पर उपस्थित श्रोताओं से खुब दात बटोरी.