TONK : बाहर से बंद शोरूम के अंदर बैठा रखे थे ग्राहक, SDM ने ताला ताला तुड़वाकर निकलवाया बाहर - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
टोंक जिले के देवली में जन अनुशासन पखवाड़े के बावजूद दुकानदार दुकानों के बाहर से ताला लगाकर साइड के गेट से ग्राहकों को अंदर बिठाकर सामान बेच रहे थे. शिकायत आने पर उपखंड प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल की संयुक्त टीम ने जाकर दुकानों के ताले खोलकर देखे तो अंदर ग्राहक मौजूद मिले. यहां तक की एक दुकान के तो चेंजिग रूम में चार-पांच महिला पुरुष सहित बच्चा भी मिला. जिसको देखकर प्रशासन हैरान हो गया. ऐसी स्थिति में प्रशासन ने चार दुकानों को सीज कर बाकी बची सारी दुकानों को भी सील कर दिया.