कोटा: नवरात्र में ताल से कदम मिलाने की हो रही तैयारी - गरबा नृत्य
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा के सांगोद में सांगोद में नवरात्र पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. नवरात्रि का पर्व नजदीक आने पर कस्बे के बालक बालिकाओं की ओर से नित्य रूप से मालियान सभागार भवन में गरबा नृत्य का प्रयास शुरू कर दिया गया है. हर वर्ष सांगोद में नवरात्रि के पर्व पर जय अम्बे नवयुवक मंडल की ओर से सप्तमी, अष्टमी और नवमी को महा गरबा डांडिया रास का आयोजन किया जाता है. जिसमें कस्बे के बालक बालिकाएं लय ताल के साथ गरबा निर्त्य की मनमोहक कलाओं का प्रदर्शन करते है. जिसे देख हर कोई मोहित हो जाता है.