बरसाने और नंद गांव की लठमार होली का छोटा रूप, जयपुर के गोविंदेवजी मंदिर में... - गोविन्ददेव जी मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर में इन दिनों आराध्य गोविन्ददेव जी मंदिर में फाग की धूम देखी जा रही है. हजारों की संख्या में भक्त फाग उत्सव का आनंद लेने ठाकुरजी के समक्ष पहुंच रहे हैं. बरसाने और नंद गांव की लठमार होली का छोटा रूप शनिवार को गोविंदेवजी मंदिर में देखने को मिल रहा है.