पाली के पनोता गांव में अजगर आने से मचा हड़कंप... - वन विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली के मारवाड़ जंक्शन स्थित पनोता गांव के रामदेव कृषि फार्म के बाड़े में अचानकर अजगर आ जाने से हड़कंप मच गया. अजगर को देखकर महिलाओं ने शोर मचा दिया. उसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना नजदीकी वन विभाग में दी. लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने सुबह आने का हवाला देते हुए इतिश्री कर लिया. उसके बाद गांव के ही प्रकाश प्रजापत ने ग्रामीणों की सहायता से तत्परता दिखाते हुए करीब 1 घंटे की कड़ी मशकत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. साथ ही 10 से 15 फीट लंबे अजगर को पकड़ कर नजदीकी आशापुरा नर्सरी में छोड़ा, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.