केबाजा माता मंदिर की वादियों में झूम रहा मयूर, राष्ट्रीय पक्षी को रास आ रही अरावली की पहाड़ियां - केबाजा माता के मंदिर में दिखे मोर
🎬 Watch Now: Feature Video
जैतारण (पाली). कोरोना आपदा के बाद लगाए गए लॉकडाउन से वाहनों की गति थमने से पर्यावरण को जीवनदान मिला है. बता दें कि जैतारण के आबादी क्षेत्र से सटी वादियों में इन दिनों राष्ट्रीय पक्षी मोर की पीहू-पीहू की आवाज सुनाई देने लगी है. वहीं, सेंदड़ा से सटे राजस्व ग्राम भाटियों का बाड़िया में स्थित केबाजा माता मंदिर में मोर की अठखेलियां देखने को मिली है. प्रतिदिन मंदिर परिसर में सैकड़ों मोर व अन्य पक्षी दाना खाने आते हैं और मंदिर परिसर के आसपास ही वितरण करते रहते हैं.