मुख्यमंत्री के वादे के बाद भी पाक-विस्थापितों को राहत नहीं - jaipur news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6928126-thumbnail-3x2-r.jpg)
प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान पाक-विस्थापितों तक राहत सामग्री पहुंचाने की सीएम अशोक गहलोत ने बात कही थी. राशन सामाग्री पहुंच भी रही है लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है. इसी का जायजा लेने के लिए हम जोधपुर जिले की सूखी शहर के पथरीले इलाके पर बसी काली बैरी में रह रहे 190 परिवारों का के बीच पहुंचे...