Mount Abu Weather Update: माउंट आबू में बढ़ने लगा सर्दी का सितम, नजर आने लगी बर्फ परत - Snow seen in Mount Abu
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही जिले के माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन पारा जमाव बिंदु पर रहा. अरावली की पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी पर बसे राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu The Hill Station Of Rajasthan) में बर्फ की परत जमने लगी है. बर्फ को देखकर माउंट आबू में पर्यटक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.