मकराना में झूला महोत्सव का आयोजन...ठाकुर जी की शान में भजनों की प्रस्तुति - चारभुजानाथजी मंदिर में झूला महोस्तव
🎬 Watch Now: Feature Video
नागौर के मकराना में चारभुजानाथ जी के मंदिर में झूला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जारी है. यहां पर महिलाओं की ओर से ठाकुर जी को रिझाने के लिए अनेक प्रकार के भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. मंदिर के पट्ट खुलने के साथ ही महाआरती का आयोजन हुआ. कोरोना वायरस के तहत सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के तहत ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई. साथ ही सभी श्रद्धालुओं की ओर से सोशल डिस्टेसिंग की पालना भी की गई. मंदिर प्रशासन की ओर से यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं को दुध पेड़ों का प्रसाद वितरित किया गया. गुरूवार को पारंपारिक रूप से झूला महोत्सव का समापन होगा.