बाड़मेर में सिंचाई विभाग ने वन महोत्सव के तहत किया पौधारोपण - बाड़मेर में वृक्षारोपण
🎬 Watch Now: Feature Video
बाड़मेर के सिवाना कस्बे के सिंचाई विभाग कार्यालय में मंगलवार को वन महोत्सव के तहत पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक हमीर सिंह भायल मौजूद रहे. वहीं जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों ने परिसर में 81 पौधे लगाकर पौधारोपण करने का संदेश दिया.
वहीं, विधायक हमीरसिंह भायल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं. धरती माता का श्रंगार हैं. पेड़ लगाकर उनकी देखरेख करना बहुत जरूरी है. पौधारोपण करने से जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती. विभागीय कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में पौधारोपण में लगाए गए पौधों की देखरेख कर पेड़ं बनाएं, तभी ये वन महोत्सव सार्थक होगा.