देश के आम बजट और रेल बजट को लेकर क्या कुछ कहा यात्रियों ने सुनिए... - जयपुर रेलवे जंक्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सोमवार 1 फरवरी को आम बजट और रेल बजट पेश किया गया. ऐसे में बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम की ओर से जयपुर रेलवे जंक्शन पर जाकर आमजन से इस बारे में जानकारी ली गई और उन्हें बजट को लेकर क्या उम्मीदें हैं इस पर चर्चा की गई. इस दौरान आमजन ने बताया कि जो रोजगार का व्यवसाय इस समय खत्म हो गया है, साथ ही बेरोजगारी बढ़ रही है उसको लेकर बजट में कुछ राहत दी जानी चाहिए. वहीं कोविड-19 रेल प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में स्पेशल ट्रेनों के साथ ही अब दोबारा से वापस लोकल पैसेंजर ट्रेन चलानी चाहिए, जिससे आमजन को राहत मिले. साथ ही रेलवे प्रशासन को किराए में कमी करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा ट्रेन चलाकर आमजन को राहत भी देनी चाहिए.