पत्नी के फेसबुक फॉलोअर्स बढ़ने से परेशान था पति...चरित्र पर शक और कर दी हत्या - रेश्मा मंगलानी फेसबुक फॉलोअर्स
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर के पास आमेर में सोमवार की सुबह खून से लथपथ एक लाश मिली तो सनसनी फैल गई. दो साल पहले रेशमा की शादी अयाज अंसारी से हुई थी. रेशमा खुश थी क्योंकि ये शादी उसने अपनी मनमर्जी से की थी. लेकिन रियाज को रेशमा के सोशल मीडिया में ज्यादा वक्त गुजारने से परेशानी था. इस बात को लेकर अक्सर दोनों में झगड़े होने लगे और एक दिन महिला का खून से सना हुआ सड़क पर पड़ा शव मिला.