कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का अनोखा तरीका, देखिये होम्योपैथिक डॉक्टर का अलग अंदाज... - होम्योपैथिक डॉक्टर का कोरोना जागरूकता गाना
🎬 Watch Now: Feature Video
भरतरपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ता अलग-अलग तरीके से जनता को जागरूक करने में लगे हुए हैं. जिससे लोग कोरोना की गाइडलाइंस को ध्यान में रखे और संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. इसी संबंध में भरतपुर के एक होम्योपैथिक डॉक्टर ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक गाना बनाया है और उसे गाया भी खुद ही है. यह गाना ब्रज भाषा मे हैं. बुधवार को जिला कलेक्टर ने डॉ. प्रमोद शर्मा के बनाये गए गाने का लोकार्पण किया. जिला कलेक्टर ने बताया कि डॉ. प्रमोद शर्मा के बनाए गए इस गीत को नगर निगम के सभी ऑटो टिपर और जिले में जगह-जगह कोरोना वायरस से बचने के लिए किए जा रहे अनाउंस के दौरान भी प्रसारण किया जाएगा.