पूर्व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने की अपील-गाइडलाइन का अच्छे से पालना करें, घर में रहें - Jaipur News
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेश के लोगों को घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि कुछ दिन घर में रहने की परेशानी अगर हम उठा लेते हैं तो हमारे पास जीवन जीने का समय मिल जाएगा. अगर हम लापरवाही करेंगे तो इस कोरोना के काल में समा जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कोरोना ने राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश में और विश्व में एक खतरा बरपा रखा है. हमें इस कोरोना को हराने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वॉरियर्स बनना पड़ेगा. हम सब को इस बात की जिम्मेदारी लेनी होगी कि हमें जो सरकार ने गाइडलाइन दी है. हम उस गाइडलाइन का अच्छे से पालना करें, घर में रहें.