झालाना में 'फ्लोरा' 2 शावकों के साथ आई नजर, देखिए Video - jaipur news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व (Jhalana Leopard Reserve) से एक बार फिर खुशखबरी 'सामने' आई है. मादा लेपर्ड फ्लोरा 2 शावकों के साथ नजर आई है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में सुबह सफारी के दौरान ये नजारा दिखा. फ्लोरा अपने शावकों के साथ ट्रैक पर Walk करती दिखी. लोगों ने मादा लेपर्ड को अपने बच्चों को सहेजते देखा. वो पहले एक शावक को मुंह में पकड़कर जंगल में छुपा कर आई फिर लौटी और दूसरे शावक को भी उसी ट्रैक से लेकर जंगल में चली गई. यह दृश्य काफी रोमांचक था. इस दौरान पर्यटकों ने फोटो और वीडियो शूट किए. मादा लेपर्ड के साथ नन्हे शावकों की अठखेलियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. काफी देर तक झालाना लेपर्ड सफारी कर रहे पर्यटक ट्रैक पर रुके रहे और मादा लेपर्ड के साथ शावकों की अठखेलियां अपने कैमरों में कैद करते रहे.