मंत्री बीडी कल्ला ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील, ईटीवी भारत का आभार भी जताया - बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत का जताया आभार
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आमजन को इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश के ऊर्जा व जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत का आभार जताया है. साथ ही कल्ला ने की ईटीवी भारत के माध्यम से आमजन से कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन और प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील भी की है. ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय इसके प्रति जागरूकता और सतर्कता ही है. कल्ला ने कहा कि हम कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन, जिसमें 2 गज दूरी मास्क है जरूरी की पालना करके ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ सकते हैं. कल्ला के अनुसार दिन में 5 से 6 बार अपने हाथ अच्छी तरह धोएं.