जैन धर्म का 10 दिवसीय पर्यूषण महापर्व, माता पद्मावती पर आधारित नाटक का किया गया मंचन
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर में जैन धर्म का पर्यूषण पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी के बास बदनपुरा स्थित श्री दिगंबर जैन नसिया संघीजी मंदिर में 10 दिवसीय पर्यूषण पर्व के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जहां अलग-अलग दिन विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई जा रही है. पर्यूषण पर्व का नौवां दिन उत्तम आकिंचन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन विभिन्न प्रकार के नाटकों का मंचन किया जाता है. श्री दिगंबर जैन नसिया संघीजी मंदिर में माता पद्मावती पर आधारित नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से 'सी करनी-वैसी भरनी' संदेश दिया गया. पर्यूषण पर्व का समापन दसवे दिन उत्तम ब्रह्मचर्य के आयोजन के साथ किया जाता है. इस दिन काव्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होता है.