नागौर पशु मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई राज्यों से आए कलाकार - Cultural program at Nagaur cattle fair
🎬 Watch Now: Feature Video
नागौर के विश्व विख्यात श्री रामदेव पशु मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अजमेर पर्यटन विभाग, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक कला दल और कई राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में गुजरात के इमरान एंड पार्टी ने राहे सिद्धि धमाल और लिर्वाणी नृत्य किए. साथ ही पंजाब से आए अमंदिर सिंह के ग्रुप ने भांगड़ा किया.