पशु मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों ने लोक नृत्यों से बांधा समा - नागौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
नागौर के श्री रामदेव पशु मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जैसलमेर के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में केसरिया बालम पधारो मारे देश, गोरबंद लोकगीत, नींबूडा नींबूडा लाई दो और कालबेलिया लोकगीत आदि का नृत्य हुए.