ETV Bharat / state

AIIMS के पास बनेगा फ्लाईओवर, MBM यूनि​वर्सिटी में पेट्रो कैंपस की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बड़ी बात - JODHPUR IN BUDGET

जोधपुर शहर व जिले को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं. एम्स के पास बनेगा फ्लाईओवर. शेखावत ने बताया सभी वर्गों को अवसर देने वाला बजट.

Mehrangarh Fort Jodhpur
मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 5:01 PM IST

जोधपुर: राज्य बजट में वित्त मंत्री ​दीया कुमारी ने जोधपुर शहर व जिले को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इनमें संभागीय स्तरीय घोषणाओं के अलावा डीजल शेड से एम्स की तरफ जाने वाली सड़क पर यातायात सुधारने के लिए फ्लाईओवर बनाने के लिए ​डीपीआर बनाने, 500 करोड़ की लागत से जोधपुर में डिजास्टर ​डाटा रिकवरी सेंटर स्थापित करने, एमबीएम यूनिवर्सिटी में पेट्रो कैंपस स्थापित करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं.

इसके अतिरिक्त जोधपुर की कायलाना झील को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 11 करोड़ से म्यूजिकल फाउंटेन लगाने, स्मार्ट सिटी योजना के अनुरूप तीन साल में शहर केा ग्रीन, क्लीन व ईको सिटी बनाने की घोषणा हुई है. शहर की सड़कों को सुधारने के लिए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व अजमेर के लिए 575 करोड़ की घोषणा हुई है. इसके ​अलावा विवेक विहार में 50 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट हब बनेगा. प्रदेश के जोधपुर सहित छह संभाग मुख्यालय शहरों में जलापूर्ति के लिए 1650 करोड़ के बजट भी घोषणा हुई है. शहर की खराब सिवरेज बदलने के लिए सड़क नहीं तोड़नी पड़े, इसके लिए सीसीटीवी से अंदर सर्वे करने की तकनीक का उपयोग किया जाएगा.

पढ़ें : दीया कुमारी बोलीं- सभी वर्गों को राहत देने वाला पहला ग्रीन बजट है, विकसित राजस्थान परिकल्पना साकार होगी - RAJASTHAN BUDGET 2025

जोधपुर के आद्योगिक क्षेत्रों से अवैध रूप से अनट्रीटेड पानी निकालने व डंप करने की मॉनिटरिंग के लिए आईओटी सिस्टम विकसित होगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेवल मार्ट का आयोजन होगा. पर्यटकों की सुविधा के लिए हॉप आन हॉप ऑफ बस सेवा शुरू होगी. जोधपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बजट को सर्व वर्ग के​ लिए हितकारी बताते हुए कहा कि इस बजट में जोधपुर शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान दिया गया हैं.

वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि इस बजट में जोधपुर की अनदेखी की गई है. जो घोषणाएं हुई हैं, ज्यादातर हमारी सरकार के समय के कामों पर की गई हैंं.

यह हुई बजट में जोधपुर को लेकर प्रमुख घोषणाएं :

  1. संभाग मुख्यालय के अस्पताल में अल्ट्रा एडवांस बर्न ट्रीटमेंट सेंटर बनेगा.
  2. स्पाइन इंजरी सेंटर की क्षमता में वृद्धि की जाएगी.
  3. नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर जांच के लिए फाइब्रो स्कैन मशीन लगेगी.
  4. सरकारी फिजियोथेरेपी कॉलेज में मास्टर डिग्री कोर्स शुरू होगा.
  5. जिला अस्पताल में वृद्धावस्था में मधुमेह उपचार केंद्र स्थापित होगा.
  6. शेरगढ़ पीएचसी सीएचसी में क्रमोन्नत होगी.
  7. झालामंड में नवीन पुलिस चौकी खुलेगी.
  8. कुड़ी भगतासनी में डिस्कॉम का नया एईएन कार्यालय खुलेगा.
  9. पॉक्सों मामलेां की सुनवाई के लिए जोधपुर मेट्रो में नया न्यायालय खुलेगा.
  10. केरू गांव में कॉलेज खुलेगा.
  11. छात्रों में आत्महत्या की प्रवृत्ति विकसित नहीं हो, इसके लिए युवा साथी केंद्र खुलेगा.
  12. पीपीपी मोड पर वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने पर काम होगा.
  13. देचू लोहावट ब्लॉक में पेयजल के लिए 229 करोड़ खर्च होंगे.
  14. जोधपुर के आस-पास के 36 गांवों में पानी के लिए 2 करोड़ खर्च होंगे.
  15. बालेसर में 220 केवी का, कापरडा व घंटियाली में 128 केवी के नए बिजली घर बनेंगे.
  16. ओसियां व लूणी विधानसभा के गांवों को जोड़ते हुए 98 करोड़ से सड़क बनेगी.

सभी वर्गों को समुचित लाभ और आगे बढ़ने के अवसर देने वाला बजट - शेखावत : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान का बजट सभी वर्गों को समुचित लाभ और आगे बढ़ने के अवसर प्रशस्त करने वाला है. हमारे युगदृष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'विकसित भारत संकल्प' को साकार करने की योजना की चरणबद्धता राजस्थान सरकार के बजट में स्पष्ट दिख रही है. मंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में अपनी प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा कि राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने बताया, राजस्थान विकसित भारत की दिशा में तेज रफ्तार से चल पड़ा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की सोच है, 'धर्म-आस्था' अध्यात्म, आत्मविकास, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के साथ ही अर्थशास्त्र को भी उन्नति प्रदान करते हैं. राजस्थान सरकार के बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने 975 करोड़ के विकास कार्य नए आयाम रचेंगे. शेखावत ने कहा कि बजट में जोधपुर-अजमेर-कोटा के लिए 575 करोड़ रुपये की सड़कों की सौगात क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोलेगा. सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सड़कों की विस्तार और विकास जरूरी है.

शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 150 यूनिट फ्री बिजली और नि:शुल्क विद्युत सेवा के लाभार्थी परिवारों को सोलर प्लेट की सुविधा देने की घोषणा कर नई सोच सामने रख दी है. यह राहत के साथ उन्नत होने की प्रकाशमय दिशा है. क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी योजना में विविध शहरों के साथ जोधपुर को भी शामिल किया गया है. इसके लिए राज्य सरकार ने आगामी तीन वर्ष के लिए 900 करोड़ का प्रावधान किया है. शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी को बेहतरीन बजट के लिए बधाई दी.

जोधपुर: राज्य बजट में वित्त मंत्री ​दीया कुमारी ने जोधपुर शहर व जिले को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इनमें संभागीय स्तरीय घोषणाओं के अलावा डीजल शेड से एम्स की तरफ जाने वाली सड़क पर यातायात सुधारने के लिए फ्लाईओवर बनाने के लिए ​डीपीआर बनाने, 500 करोड़ की लागत से जोधपुर में डिजास्टर ​डाटा रिकवरी सेंटर स्थापित करने, एमबीएम यूनिवर्सिटी में पेट्रो कैंपस स्थापित करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं.

इसके अतिरिक्त जोधपुर की कायलाना झील को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 11 करोड़ से म्यूजिकल फाउंटेन लगाने, स्मार्ट सिटी योजना के अनुरूप तीन साल में शहर केा ग्रीन, क्लीन व ईको सिटी बनाने की घोषणा हुई है. शहर की सड़कों को सुधारने के लिए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व अजमेर के लिए 575 करोड़ की घोषणा हुई है. इसके ​अलावा विवेक विहार में 50 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट हब बनेगा. प्रदेश के जोधपुर सहित छह संभाग मुख्यालय शहरों में जलापूर्ति के लिए 1650 करोड़ के बजट भी घोषणा हुई है. शहर की खराब सिवरेज बदलने के लिए सड़क नहीं तोड़नी पड़े, इसके लिए सीसीटीवी से अंदर सर्वे करने की तकनीक का उपयोग किया जाएगा.

पढ़ें : दीया कुमारी बोलीं- सभी वर्गों को राहत देने वाला पहला ग्रीन बजट है, विकसित राजस्थान परिकल्पना साकार होगी - RAJASTHAN BUDGET 2025

जोधपुर के आद्योगिक क्षेत्रों से अवैध रूप से अनट्रीटेड पानी निकालने व डंप करने की मॉनिटरिंग के लिए आईओटी सिस्टम विकसित होगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेवल मार्ट का आयोजन होगा. पर्यटकों की सुविधा के लिए हॉप आन हॉप ऑफ बस सेवा शुरू होगी. जोधपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बजट को सर्व वर्ग के​ लिए हितकारी बताते हुए कहा कि इस बजट में जोधपुर शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान दिया गया हैं.

वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि इस बजट में जोधपुर की अनदेखी की गई है. जो घोषणाएं हुई हैं, ज्यादातर हमारी सरकार के समय के कामों पर की गई हैंं.

यह हुई बजट में जोधपुर को लेकर प्रमुख घोषणाएं :

  1. संभाग मुख्यालय के अस्पताल में अल्ट्रा एडवांस बर्न ट्रीटमेंट सेंटर बनेगा.
  2. स्पाइन इंजरी सेंटर की क्षमता में वृद्धि की जाएगी.
  3. नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर जांच के लिए फाइब्रो स्कैन मशीन लगेगी.
  4. सरकारी फिजियोथेरेपी कॉलेज में मास्टर डिग्री कोर्स शुरू होगा.
  5. जिला अस्पताल में वृद्धावस्था में मधुमेह उपचार केंद्र स्थापित होगा.
  6. शेरगढ़ पीएचसी सीएचसी में क्रमोन्नत होगी.
  7. झालामंड में नवीन पुलिस चौकी खुलेगी.
  8. कुड़ी भगतासनी में डिस्कॉम का नया एईएन कार्यालय खुलेगा.
  9. पॉक्सों मामलेां की सुनवाई के लिए जोधपुर मेट्रो में नया न्यायालय खुलेगा.
  10. केरू गांव में कॉलेज खुलेगा.
  11. छात्रों में आत्महत्या की प्रवृत्ति विकसित नहीं हो, इसके लिए युवा साथी केंद्र खुलेगा.
  12. पीपीपी मोड पर वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने पर काम होगा.
  13. देचू लोहावट ब्लॉक में पेयजल के लिए 229 करोड़ खर्च होंगे.
  14. जोधपुर के आस-पास के 36 गांवों में पानी के लिए 2 करोड़ खर्च होंगे.
  15. बालेसर में 220 केवी का, कापरडा व घंटियाली में 128 केवी के नए बिजली घर बनेंगे.
  16. ओसियां व लूणी विधानसभा के गांवों को जोड़ते हुए 98 करोड़ से सड़क बनेगी.

सभी वर्गों को समुचित लाभ और आगे बढ़ने के अवसर देने वाला बजट - शेखावत : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान का बजट सभी वर्गों को समुचित लाभ और आगे बढ़ने के अवसर प्रशस्त करने वाला है. हमारे युगदृष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'विकसित भारत संकल्प' को साकार करने की योजना की चरणबद्धता राजस्थान सरकार के बजट में स्पष्ट दिख रही है. मंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में अपनी प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा कि राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने बताया, राजस्थान विकसित भारत की दिशा में तेज रफ्तार से चल पड़ा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की सोच है, 'धर्म-आस्था' अध्यात्म, आत्मविकास, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के साथ ही अर्थशास्त्र को भी उन्नति प्रदान करते हैं. राजस्थान सरकार के बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने 975 करोड़ के विकास कार्य नए आयाम रचेंगे. शेखावत ने कहा कि बजट में जोधपुर-अजमेर-कोटा के लिए 575 करोड़ रुपये की सड़कों की सौगात क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोलेगा. सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सड़कों की विस्तार और विकास जरूरी है.

शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 150 यूनिट फ्री बिजली और नि:शुल्क विद्युत सेवा के लाभार्थी परिवारों को सोलर प्लेट की सुविधा देने की घोषणा कर नई सोच सामने रख दी है. यह राहत के साथ उन्नत होने की प्रकाशमय दिशा है. क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी योजना में विविध शहरों के साथ जोधपुर को भी शामिल किया गया है. इसके लिए राज्य सरकार ने आगामी तीन वर्ष के लिए 900 करोड़ का प्रावधान किया है. शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी को बेहतरीन बजट के लिए बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.