बीकानेर: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान का बजट पेश किया. इसमें बीकानेर संभाग को लेकर कई घोषणा की गईं. विशेष रूप से सिंचाई और चिकित्सा के क्षेत्र में बीकानेर संभाग को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं.
बजट घोषणा के अनुसार पीबीएम चिकित्सालय में विट्रो रेटिनल यूनिट को अपग्रेड किया जाएगा. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में 120 बैड क्षमता की रीढ़ की हड्डी में चोट के इलाज को लेकर यूनिट अपग्रेड की जाएगी. बीकानेर संभाग मुख्यालय पर अल्ट्रा एडवांस बर्न केयर यूनिट की स्थापना और समर्पित वृद्धावस्था केंद्र रामाश्रय को अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा दिव्यांगजनों की चिकित्सा सुविधा के लिए संभाग स्तर के पुनर्वास केंद्र को अपग्रेड किया जाएगा. पीबीएम अस्पताल में फाइब्रो स्केन मशीन की स्थापना की जाएगी.
शिक्षा में ये मिला: प्रत्येक संभाग में उन्नत कौशल और करियर परामर्श केंद्र की स्थापना की घोषणा की गइ. श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला में सैनिक स्कूल तथा बीकानेर में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना की घोषणा की गई है. बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना को लेकर राइजिंग राजस्थान में भी एमओयू हुआ था. बीकानेर के प्रवासी राजस्थानी ने इसके लिए 100 करोड़ रुपए खर्च करने की बात भी कही है. बीकानेर में डिजिटल प्लेटिनरिम्स तथा बीकानेर के साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना की घोषणा की गई है.
खेल से जुड़ी घोषणा: बीकानेर में पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के लिए पैरा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स की घोषणा की गई है. हनुमानगढ़ में सिंथेटिक कोर्ट बनाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा संभागीय मुख्यालयों पर 50 बैड के सरस्वती हाफ वे होम्स की घोषणा की गई है.