जयपुर : भजनलाल सरकार के बजट में इस बार हर वर्ग को टारगेट किया गया है. इसमें चिकित्सा क्षेत्र के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का कहना है कि भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शी विजन के साथ पेश किया गया प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को सिद्धि प्रदान करेगा. हर क्षेत्र एवं हर वर्ग के विकास को समर्पित यह बजट हम सबकी उम्मीदों और आशाओं को फलीभूत करने वाला है. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई अभूतपूर्व बजट घोषणाओं से आयुष्मान राजस्थान का संकल्प सच्चे अर्थों में साकार होगा.
इसे भी पढ़ें- दीया कुमारी बोलीं- सभी वर्गों को राहत देने वाला पहला ग्रीन बजट है, विकसित राजस्थान परिकल्पना साकार होगी
बजट में चिकित्सा विभाग के तहत की गई प्रमुख घोषणाएं
- 3500 करोड़ रुपए का मां-कोष: आमजन को नि:शुल्क दवा एवं जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह कोष गठित किया जाएगा.
- 1300 करोड़ रुपए का प्रावधान: टर्शियरी स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करने के लिए यह राशि रखी गई है.
- फिट राजस्थान अभियान: 50 करोड़ रूपए की राशि से इस अभियान का संचालन किया जाएगा.
- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना: इस योजना के तहत दूसरे राज्यों में उपचार के लिए इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी लागू की जाएगी.
- हर जिला अस्पताल में डायबिटिक क्लीनिक: डायबिटिक मरीजों के लिए हर जिला अस्पताल में क्लीनिक खोला जाएगा.
- 750 चिकित्सकों और 1500 पैरामेडिकल कर्मचारियों के नए पद: चिकित्सक और पैरामेडिकल कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.
- मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना: गर्भवती महिलाओं के लिए यह योजना लागू की जाएगी.
- Geriatric Care Packages: 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है.
- किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए पैकेज: किशोरों की मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पैकेज शुरू किया जाएगा.
- ओरल कैंसर के इलाज के लिए पैकेज: मुंह के कैंसर का इलाज करने के लिए पैकेज लागू किया जाएगा.
- आयुष पैकेज: राजकीय आयुष चिकित्सालयों के माध्यम से आयुष चिकित्सा पैकेज उपलब्ध होंगे.
- 20 नए ट्रॉमा सेंटर: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम करने के लिए 20 नए ट्रॉमा सेंटर खोले जाएंगे.
- 25 Advanced Life Support Ambulances: जीवन रक्षक एम्बुलेंस की सुविधा दी जाएगी.
- टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं: विशेष चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा.
- टीबी मुक्त राज्य: प्रत्येक CHC पर Digital X-ray Machine, TRU-NAAT व CB-NAAT मशीन लगाई जाएगी.
- HIV संक्रमित महिलाओं का इलाज: उच्च जोखिम वाली महिलाओं की Cervical Cancer की स्क्रीनिंग की जाएगी और उपचार किया जाएगा.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इन घोषणाओं के माध्यम से सरकार ने राजस्थान के चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान बजट 2025: किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं, सिंचाई और कृषि को मिलेगी मजबूती
इसे भी पढ़ें- राजस्थान बजट 2025: पर्यटन को मिलेगी नई ऊंचाइयां, बजट में कई बड़े ऐलान