इन योद्धाओं के जुनून के आगे कोरोना यकीनन हारेगा...आप सुनिए ये कहानियां - rahulpanday
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरा देश पूरी ताकत से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. शायद यही वजह है कि दुनिया भर से आने वाली तस्वीरों के मुकाबले भारत की हालत बेहतर है, लेकिन इस हालत को बेहतर बनाने के लिए देश में हजारों कोरोना योद्धा अपनी जिंदगी और परिवार को दांव में लगाकर लड़ रहे हैं. ऐसे ही नामों में से ANM राजेश्वरी, दीक्षिता और जी.एस बुंदेला जैसे नाम भी शामिल है...