सूरत हादसे का CCTV वीडियो, कैसे सड़क किनारे सो रहे राजस्थान के 15 मजदूरों को डंपर ने कुचला - Surat accident
🎬 Watch Now: Feature Video
आखिर इन्हें क्या पता था कि आज की रात सोएंगे और सुबह नहीं उठ पाएंगे. रोजाना दिहाड़ी मजदूरी कर पेट पालने वाले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले मजदूर एक ही साथ काल के गाल में समा गए. गुजरात के सूरत में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. सूरत के पिपलोद गांव में एक बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे सो रहे 18 मजदूरों को कुचल दिया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कैसे एक बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. इनमें 14 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने वालों में आठ पुरुष, पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. हादसा सोमवार देर रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ.