अजमेर: बैटल एक्स गनर्स की तोपखाना यूनिट ने लगाई प्रदर्शनी, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह - ajmer news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर जिले में भारतीय सेना की सबसे पुरानी बटालियन बैटल एक्स गनर्स ने भारतीय सेना के युद्ध उपकरणों और कामकाज को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए एक सूचना अभियान शुरू किया है. गुरुवार को तोपखाना यूनिट ने हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई.