दिल्ली के सतरंगी फूलों से हुआ बाबा श्याम का विशेष शृंगार - Khatu Shyam Baba News
🎬 Watch Now: Feature Video
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को बाबा श्याम के मासिक मेले का आगाज हुआ. मेले के दौरान अलसुबह से ही श्याम भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने तमाम व्यवस्थाएं कर रखी हैं. वहीं बाबा श्याम का दिल्ली के सतरंगी फूलों से विशेष शृंगार किया गया है.