शीतलहर से कांपा माउंट आबू, पारा पहुंचा -3 डिग्री पर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 11, 2024, 9:21 AM IST
सिरोही. प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है. कड़ाके की सर्दी का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन सिरोही जिले के माउंट आबू में देखने को मिल रहा है, जहां सर्दी से जनजीवन थम सा गया है. माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद लोगों की धूजणी छूट गई. ठंड के थर्ड डिग्री टॉर्चर के चलते लोगों की दिनचर्या में इसका असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी इस कड़ाके की सर्दी में होटल के कमरे से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. बाजारों में सुबह-सुबह सन्नाटा पसरा रहता है. श्रीगंगानगर जिले में भी भी घना कोहरा छाया हुआ है. यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम हुई है. हाथ-पैर सुन्न करने वाली सर्दी दौर जारी है. हालांकि कोहरा छाने से रबी की फसल को फायदा होगा.