चित्तौड़गढ़ में रात 8 बजे तक चला मतदान, करीब 80 फीसदी हुआ मतदान - राजस्थान इलेक्शन 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 26, 2023, 10:26 AM IST
चितौड़गढ़. जिले में 79.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इनमें सर्वाधिक निंबाहेड़ा में मतदान हुआ. मतदान 6 बजे तक होना था लेकिन शहर में कई मतदान केंद्रों में रात 8 बजे तक मतदान जारी रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने देर रात आंकड़े जारी किए, जिनके अनुसार चित्तौड़गढ़ सीट पर 79.66 प्रतिशत, निंबाहेड़ा में 85.14, बड़ी सादड़ी में 78.15, बेगूं में 82 और कपासन में 74.17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मेजर नटवर सिंह स्कूल और इंदिरा गांधी स्टेडियम में मतपेटियों के जमा करने का क्रम लगातार देर रात तक जारी रहा, जिसके चलते दोनों जगह रातभर दूधिया रोशनी से जगमगाती रही.