वीरेंद्र सिंह राठौड़ बोले- राज्य में सरकार परिवर्तन का मिथक तोड़ेगी कांग्रेस - Congress will break the myth
🎬 Watch Now: Feature Video
झालावाड़. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ शनिवार को झालावाड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत भी मौजूद रहे. वहीं, झालावाड़ पहुंचे पर वीरेंद्र सिंह राठौड़ का कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर सहित पार्टी के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए राठौड़ ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निचले तबके के आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक को लाभान्वित करने का काम किया है. ऐसे में जनता भी कांग्रेस के साथ है. यही वजह है कि हम दोबारा सत्ता में आने जा रहे हैं और राजस्थान में कांग्रेस सरकार परिवर्तन के मिथक को अबकी तोड़ेगी.