Viral Video : चुनावी चर्चा के दौरान बवाल, दो नेताओं के समर्थकों में जमकर चले लात-घूंसे - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 17, 2023, 5:26 PM IST
अलवर. बहरोड कस्बे के स्कूल स्टेडियम में पीसीसी सचिव संजय यादव और विधायक बलजीत यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए. आपसी कहासुनी मारपीट में बदल गई. इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, 15 अक्टूबर को बहरोड के महात्मा गांधी स्कूल स्टेडियम में चुनावी चर्चा होनी थी. इसके लिए विधायक बलजीत यादव, पीसीसी सचिव संजय यादव, भाजपा नेता मोहित यादव, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शानू यादव के समर्थक और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे. चर्चा शुरू होने से पहले ही विधायक के समर्थक बलजीत यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस पर दूसरे पक्ष ने 'बलजीत यादव के खिलाफ नारे लगाए. इस पर दोनों पक्षों के लोग आवेश में आ गए और आपसी कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बीच-बचाव किया. दोनों पक्षों की तरफ से एससी-एसटी एक्ट, मारपीट और लूट का मामला दर्ज कराया गया है.