बाड़मेर के सरकारी स्कूल में डोडा पोस्त व अफीम परोसने की चर्चा, वीडियो वायरल - etv bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सरकारी विद्यालय में डोडा पोस्त और अफीम परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 15 अगस्त के दिन जिले के गुडामालानी के रावली नाडी गांव के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. वीडियो में ग्रामीण स्कूल में बैठकर एक दूसरे को डोडा पोस्त व अफीम परोसते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिले के गुडामालानी के रावली नाडी गांव के राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद ग्रामीण विद्यालय परिसर में बैठ गए और कुछ हिसाब किताब के बाद एक दूसरे को डोडा पोस्त और अफीम परोसा. मामले को लेकर सीबीईईओ -2 ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. बुधवार को स्कूल जाकर बच्चों और उनके अभिभावकों से बातकर इस विषय पर बयान दर्ज कर जांच करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST