VIDEO : झोपड़ी में सो रहा था परिवार, अंदर घुसा 8 फीट लंबा अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा में शनिवार रात को करीब 8 फीट का अजगर एक झोपड़ी में प्रवेश कर गया. सूचना मिलने पर नगर निगम के गोविंद शर्मा वहां पहुंचे और अजगर को रेस्क्यू कर वन विभाग की अनुमति के बाद जंगल में रिलीज किया. गोविंद शर्मा ने बताया कि चंबल गार्डन के नजदीक मौजी बाबा के आश्रम के बाहर राजू अपने परिवार के साथ रहता है. शनिवार रात को झोपड़ी में उसके दो बच्चे, पत्नी और मां सो रहे थे. जब वो झोपड़ी में घुसने लगे तो उसे अजगर नजर आया. उसने आनन-फानन में इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद दादावाड़ी थाने से एएसआई हरि सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. शनिवार रात करीब 10 बजे उसे रेस्क्यू किया गया और रात को ही लाडपुरा रेंज के जंगलों में छोड़ दिया है.