भीलवाड़ा: बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने रविवार को भीलवाड़ा के हरी सेवा उदासीन आश्रम में 3100 बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दिलाई. इस दौरान उन्होंने बटोगे तो काटोगे नारे का समर्थन किया. उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कहा कि बयान की आड़ लेकर तथ्यों को नहीं छुपाया जा सकता है.
शहर के हरी सेवा उदासीन आश्रम परिसर में आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से विराट त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर मंहत हंसराम, संत मोहन शरण, बनवारी शरण काटिया बाबा सहित बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम में 3100 बजरंगीयों को दौनेरिया ने त्रिशूल दिक्षा दिलाई. त्रिशूल दिक्षा के बाद शहर में संचलन निकाला जिनका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दौनेरिया ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा की बटोगे के तो काटोगे एक हिंदू समाज को सावधान करने का विषय है. अब हिन्दुओं को संगठित रहने का समय है. मस्जिद के नीचे मंदिर के दावे को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान दौनेरिया ने कहा कि किसी विषय को लेकर किसी बयान की आड़ लेकर तथ्यों को छिपाया नहीं जा सकता है. अजमेर दरगाह के मामले पर उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ के पदाधिकारीयों के पास साक्ष्य हैं, तो उसे कोर्ट में लेकर जाना चाहिए. इसमें विवाद जैसा विषय है ही नहीं. अजमेर शरीफ के मामले में दोनों पक्षों को कोर्ट का सम्मान करना चाहिए.