Cobra Resue : जाल में फंसे कोबरा का रेस्क्यू, देखें VIDEO - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा शहर के रानपुर स्थित वेयरहाउस में लगे जाल में एक 5 फीट का कोबरा फंस गया. जब वेयरहाउस का कर्मचारी गेंहू की बोरियां हटाने गए, तब उन्हें कोबरा दिखाई दिया. उन्होंने इसकी सूचना अपने मालिक को दी. इसके बाद उन्होंने निगम के रेस्क्यूर रॉकी डैनियल को सूचना दी. रॉकी डैनियल और आसिम हुसैन मौके पर पहुंचे और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद साढ़े 5 फीट के कोबरे का रेस्क्यू किया गया. जहरीले सांप को निकालने के लिए पहले जाल को काटा गया और सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद कोबरा को वन्य क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया है.