सीएम गहलोत के पुत्र वैभव ने किरोड़ी मीणा पर किया पलटवार, कही ये बात - बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शुक्रवार देर शाम भीलवाड़ा में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा की ओर से सीएम गहलोत और उनके परिवार पर लगाए आरोपों पर पलटवार किया. वैभव गहलोत ने कहा कि सरकार की महंगाई राहत कैंप जैसी महत्वपूर्ण योजना का जनता को लाभ मिल रहा है, बीजेपी काउंटर नहीं कर पा रही है. इसलिए पुराने मुद्दे को लेकर सीएम के परिवार पर आरोप लगा रही है. जबकि इसकी सच्चाई पहले ही जनता के सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि यह चुनावी साल है. ऐसे ही झूठे आरोप लगते रहेंगे. 10-12 साल पहले भी भाजपा नेताओं ने इन्हीं चीजों को लेकर आरोप लगाए थे. उस दौरान भी चुनावी साल था.