शादी के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश, मेहमानों को तांबे के मग में पिलाया पानी - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18727988-thumbnail-16x9-shadi.jpg)
पोकरण (जैसलमेर). आपने शादियां बहुत सी देखी होंगी, लेकिन ऐसी शादी नहीं देखी होगी जिसमें शादी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की मुहिम भी शुरू की गई. दरअसल पोकरण के ओढानियां पंचायत के सरपंच गजेंद्र रतनू के भाई दिनेश रतनू की शादी में पर्यावरण को बचाने का अभियान चलाया गया, जिसमें मेहमानों को पानी पीने के लिए प्लास्टिक की जगह तांबे के मग का प्रयोग किया गया. दूल्हे ने अपने घर के आंगन में पेड़ लगाए. साथ ही लोगों को थाली में झूठन नहीं छोड़ने देना जैसे अनोखे प्रयोग किए गए. शादी समारोह में इस नवाचार को देख गांव और समारोह में आए अतिथियों ने इस मुहिम की जमकर तारीफ की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिया.