दीपावली से पहले युवा बाघ के दीदार को पर्यटक पहुंचे सरिस्का, जमकर खींची तस्वीरें - ETV bharat Rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर के सरिस्का में दीपावली से पहले धनतेरस के दिन पर्यटकों की भारी हुजूम देखने को (Tourist crowd in Sariska) मिली, जहां ज्यादातर पर्यटक बाघ ST 21 को देखने के लिए पहुंचे थे. वहीं, सरिस्का के हरिपुरा क्षेत्र में पर्यटकों को बाघ के दीदार ने रोमांचित कर दिया. इस दौरान पर्यटकों ने जमकर तस्वीरें व वीडियो बनाए. गौर हो कि बीतों दिनों सरिस्का पहुंचे सूबे के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी एसटी 21 का दीदार किया था. अब एसटी 21 पर्यटकों से फ्रेंडली हो चुका है. लिहाजा यहां पर्यटकों की आवाजाही से उसे कोई दिक्कत नहीं होती है. ऐसे में पर्यटकों को बाघ की अच्छी साइटिंग हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST