व्याख्याता की कमी को दूर करने की मांग को छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, ठेकेदार कहने पर हुए आग बबूला - Students angry on being called contractor

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 5:52 PM IST

सिरोही. जिले के रेवदर उपखंड मुख्यालय स्थित मातुश्री शांताबा हजारीमलजी केपी संघवी राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने शनिवार को बीएससी और बीकॉम में व्याख्याताओं की कमी को अविलंब दूर करने की मांग की. साथ ही उक्त समस्या को प्राचार्य के समझ रखकर रोष व्यक्त किया. इस दौरान नाराज छात्रों की ओर से प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें बिना लेटलतीफी किए व्याख्याताओं की नियुक्ति की बात कही गई है. महाविद्यालय के प्रथम व द्वितीय वर्ष में बीएससी और बीकॉम में कुल 222 विद्यार्थी हैं. इसमें साइंस मैथ्स में 71, बायो में 79 और कॉमर्स में 72 विद्यार्थी हैं. बावजूद इसके यहां इन संकायों के विषयों के व्याख्याता का एक भी पद भरा नहीं है. छात्रनेता प्रवीण मेवाड़ा ने बताया कि महाविद्यालय में बीएससी और बीकॉम में प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी दूर दराज से पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन लंबे समय से दोनों ही संकाय में एक भी नियमित व्याख्याता नहीं है. इसके कारण विद्यार्थियों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल परीक्षा परिणाम भी विद्यार्थियों के अनुकूल नहीं रहा था, जिससे विद्यार्थियों में काफी रोष है. ऐसे में शनिवार को छात्रों ने दोनों संकायों में संविदा प्रक्रिया शीघ्र लागू कर व्याख्याताओं की नियुक्ति की मांग की. वहीं, ज्ञापन देने आए छात्रों को कॉलेज के व्याख्याता ने ठेकेदार कहकर संबोधित किया. इस पर छात्र एकदम से भड़क गए और इसका पूरजोर तरीके से विरोध किए. साथ ही छात्रों की ओर से कहा गया कि वो किराया खर्च कर यहां पढ़ने आते हैं, लेकिन टाइम टेबल जारी होने के बाद भी यहां क्लास नहीं ली जाती है और ऊपर से छात्रों के लिए ठेकेदार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.