Mount Abu Weather: हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम हुआ सुहावना, देखें वीडियो! - The weather has turned pleasant in Mount Abu
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में रविवार कों मौसम सुहावना हो गया (pleasant weather in Mount Abu). सुबह सुबह हिल स्टेशन पर बादल और धुंध देखने को मिली. बादलों के जमीन पर उतरने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम ने माउंट आबू घूमने आए सैलानीयों की यात्रा में चार चांद लगा दिए है. ठंडी- ठंडी हवाओं के बीच पर्यटक घूमने का मज़ा ले रहे हैं. पिछले लम्बे समय से पड़ रही गर्मी से लोगों कों राहत मिली है. माउंट आबू का शनिवार को न्यूनतम तापमान करीब 22 डिग्री तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री से कम रहा. पहाड़ों सहित बादल नक्कीलेक कों छूकर निकल रहे हैं जो पर्यटकों कों अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST