जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर करारा हमला बोलते हुए पूरी सरकार को ही नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) बता दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अकर्मण्यता के कारण मंत्रियों का काम राज्यपाल को करना पड़ रहा है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी बयान में कहा, सिर्फ मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही 'एनपीए'. एक कार्यक्रम में सुना था राजस्थान में भाजपा सरकार के ज्यादातर मंत्री एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) हैं, लेकिन राजभवन से जारी यह ट्वीट देखकर लगता है कि पूरी सरकार ही एनपीए है.
'सिर्फ मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही NPA'
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 23, 2025
एक कार्यक्रम में सुना था राजस्थान में भाजपा सरकार के ज्यादातर मंत्री NPA (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) हैं, लेकिन राजभवन से जारी यह ट्वीट देखकर लगता है कि पूरी सरकार ही NPA है।
भाजपा सरकार की नाकामी एवं अकर्मण्यता की वजह से मंत्रियों का काम… pic.twitter.com/O3jZ52YiTx
प्रभारी मंत्री और विभाग के मंत्री हो रहे फेल : डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी एवं अकर्मण्यता की वजह से मंत्रियों का काम राज्यपाल को करना पड़ा रहा है. राज्यपाल को जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा बैठक करके अधिकारियों को जनता के काम करने के निर्देश देने पड़ रहे हैं. इसका मतलब ये है कि जिले के प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री राज्य सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर पूरी तरह विफल हो रहे हैं.
राजभवन की ओर से किया गया पोस्ट : दरअसल, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर प्रवास के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की. राजभवन की ओर से X पर की गई पोस्ट में कहा गया, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए.