होटल में बदमाशों का आतंक, पहले की कर्मचारियों संग मारपीट और फिर चलाई गोली, देखें VIDEO - miscreants created panic in hotel
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में एक होटल में बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया. जगतपुरा वीआईटी रोड स्थित इस होटल में बदमाशों ने पहले तो तोड़फोड़ की और विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए. हाथों में लाठी-डंडे और सरिए लिए करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. होटल संचालक राजेश कुमार ने रामनगरिया थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. यह पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. वहीं, रामनगरिया थाने के एएसआई कैलाश चंद ने बताया कि सात अप्रैल की रात को होटल 7 नाइट जगतपुरा में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. होटल संचालक राजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें बताया गया है कि 7 अप्रैल की रात को करीब 11 बजे एक दर्जन बदमाश अचानक घुस आए. इस दौरान सभी के हाथों में लाठी, सरिया, कुल्हाड़ी, तलवार समेत अन्य हथियार थे. इस बीच बदमाशों ने होटल में काम कर रहे कर्मचारियों पर हमला कर दिया. जिसमें कई कर्मचारी जख्मी हो गए. साथ ही होटल में जमकर तोड़फोड़ की गई. ऐसे में कर्मचारियों ने होटल के किचन में छुपकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. बदमाशों ने होटल की पार्किंग में खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की. हालांकि सभी बदमाश मुंह पर कपड़ा बांध रखे थे.