Sirohi Weather Update : माउंट आबू में कड़ाके का ठंड, माइनस में पहुंचा तापमान - Monsoon in Rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 7, 2023, 11:01 AM IST
सिरोही जिले के माउंट आबू में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है. सर्दी के प्रकोप के चलते लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा है. माउंट आबू का बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस था, जिसमें गुरुवार को हल्का उछाल हुआ है और न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री पहुंच गया है. बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है. बादलों के हटते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म व्यंजनों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, माउंट आबू के मैदानी इलाकों के खेतों, घरों और पेड़-पौधों पर अलसुबह ओस की बूंदें जमीं पाई गईं. सर्द हवाओं के चलने से तापमान जमाव बिंदु के नीचे जाने के बाद भी अब तक कहीं भी बर्फ नहीं जम पाई है. सर्दी के असर के बीच सुबह-सुबह माउंट आबू में धुंध भी देखी गई. पहाड़ों पर धुंध छाई रही जो धूप निकलने के साथ दूर होती गई. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. वहीं, पर्यटक गर्म व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं और इस मौसम का मजा ले रहे हैं.